केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा कुमारी आरती सिंह राव ने किया शिविर का शुभारंभ
रेवाड़ी, 24 सितंबर(मोनिका फोगाट)। आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं सरल और सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिला के गांव खोल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने किया। स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ उपरांत केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कुमारी आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। शिविर में पहुंचने पर सिविल सर्जन डा.नरेंद्र दहिया ने अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। आज हर चीज में मिलावट है, पौष्टिकता की कमी है, जिसके कारण लोगों का खाना-पीना कम हो गया है। उन्होंने कहा कि साईंस और मेडिकल साइंस ने अब इतनी तरक्की कर ली है जिससे अब हमें डॉक्टर द्वारा मेडिसन देकर हमारे शरीर को जिंदा रखा हुआ है। उन्होंने उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं को कहा कि आप इस स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण कर अपने गांव व अपने क्षेत्र में इसके बारे में लोगों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि म्हारा हरियाणा जहां दूध दही का खाना से जाना जाता है इसलिए हमारे यहां के खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अधिक मेडल लेकर आते हैं लेकिन महिलाओं की जब स्वास्थ्य की जांच होती है तो रक्त व आयरन की कमी पाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से सभी अपनी अच्छे से जांच करवाएं ताकि पाई जाने वाली कमी को विशेषज्ञों द्वारा दिए जाने वाले परामर्श से दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत आयोजित इस शिविर में सभी महिलाएं अपने हीमोग्लोबिन की अवश्य जांच कराएं और हरी सब्जियों का सेवन करें। केन्द्रीय मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जो प्रदेश व देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई है, पांच साल और आपकी सेवा करने का मौका दिया है इसके लिए आप सभी का वे धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में हुई जीएसटी कटौती का यह कदम विकसित भारत की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कमी का सबसे ज्यादा लाभ आमजन को होगा और व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी जिसके साथ ही देश समृद्ध होगा।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सरकार सजग : स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बेहतरीन ढंग से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच और परामर्श दिया गया है। शिविर में नाक, कान, गला, नेत्र, रक्तचाप मधुमेह, दंत जांच, कैंसर मुख, स्तन, ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, एनीमिया का स्तर, टेलीमानस सुविधाएं, टीबी जांच, स्किल सेल स्वास्थ्य से जुड़ी जांच और परामर्श दिया गया। शिविर में ही मातृ एवं शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड, आभा आई डी कार्ड पंजीकरण किए जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने 25 सितंबर से लांच हो रही लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के उत्थान में अहम बताया।
इस अवसर पर विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार, विधायक कोसली अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नीतू चौधरी, हेमलता तंवर, डा. कविता यादव, सुभाष यादव व डा. अरविंद यादव मौजूद रहे।