
रेवाड़ी, 19 सितम्बर(पवन कुमार)। शहर के बड़ा तालाब मंदिर स्थित श्री ललिता मेमोरियल अस्पताल में डॉक्टर्स फ़ॉर सोसाइटी द्वारा “बेटी से ही संपूर्ण परिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 से अधिक परिवारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने एक या दो बेटियों को ही परिवार की संपूर्णता मानते हुए परिवार नियोजन अपनाया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग मैडम रूहानी ने कहा कि समाज की सोच बदल रही है और बेटियों की शक्ति को पहचानने की दिशा में ऐसे प्रयास प्रेरणादायी हैं। उन्होंने इस पहल को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भावना से जुड़ा हुआ बताया।
इस अवसर पर सीटीएम जितेन्द्र कुमार ने इसे समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान बताया। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने अपने संबोधन में कहा कि “बेटियों से दो परिवार बनते हैं, इसलिए उन्हें पूर्ण सम्मान मिलना चाहिए।” डॉ. घनश्याम मित्तल एवं डॉ. सीमा मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम 2017 से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है ताकि समाज में बेटियों को सम्मान और समानता का संदेश दिया जा सके। कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ. दीपक, डॉ. पी. सी. सिंगला, डॉ. दीपक यादव, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. अभिनव, डॉ. अनुभूति सिंगला, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. डिंपल गुप्ता सहित अनेक चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर रमेश सचदेवा, सांभरिया जी, आर्ट ऑफ लिविंग के ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज, कुसुम पलावासिया, जैन संस्थाओं की अध्यक्षा अनामिका जी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।