
रेवाड़ी, 06 अक्टूबर (सोनिया सैनी) आज महाविद्यालय के समिति कक्ष में HINDOLA-2025 के संदर्भ में आयोजित मीटिंग में I.G.U. मीरपुर से DSW Dr. Kiran Singh, DYW Dr. Aditi Sharma, ADYW Dr. Sushant एवं रेवाड़ी जॉन के विभिन्न महाविद्यालय से आए प्राचार्यगण की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई:-
आगामी 5 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 को केएलपी कॉलेज रेवाड़ी में होने वाले Zonal Youth Festival का नाम ‘अनुगूंज’ तय किया गया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 10 2025 निर्धारित की गई हैi मीटिंग में उपस्थित यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों और मेजबान कालेज की प्राचार्य डॉक्टर कविता गुप्ता ने Zonal Youth Festival के सभी 42 इवेंट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागियों को हिस्सा लेने पर बल दिया i यह 42 इवेंट्स पांच भागों में विभाजित है: म्यूजिक, डांस, थिएटर, लिटरेरी आइटम्स एवं फाइन आर्ट्स I इस बार फिलर आइटम्स के तौर पर भी कुछ इवेंट्स रखे गए हैं जो इस प्रकार है : हरियाणवी रैंप वॉक (मेल, फीमेल), साफा बांधो प्रतियोगिता, हरियाणवी स्टैंड अप कॉमेडी उपरोक्त सभी इवेंट्स AIU (ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी) के नियमों के अनुसार संशोधित किए गए हैं ताकि विजेता टीम्स Inter University स्तर पर अपनी प्रतियोगिता सुनिश्चित कर सके I सभा के अंत में प्राचार्य डॉक्टर कविता गुप्ता ने मीटिंग में उपस्थित सभी आमंत्रितगण का केएलपी कॉलेज परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया Iरेवाड़ी,