
ब्लॉक स्तरीय महोत्सव का गरिमामयी ढंग से हुआ समापन
रेवाड़ी, 18 सितंबर(पवन कुमार)।
खंड बावल में ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी में बड़े उत्साह और धूमधाम से आयोजित हुआ। दो दिवसीय महोत्सव में जहां प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का काम हुआ वहीं महोत्सव के दौरान हरियाणवी सांस्कृतिक धरोहर का प्रारूप भी देखने को मिला। गुरुवार को महोत्सव का शुभारंभ परंपरागत राम-राम की मंगल ध्वनि के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को अपनत्व और संस्कृति की महक से भर दिया।
पहले दिन कक्षा 5 से 8 के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया जबकि दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीगण ने चार प्रमुख विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
महोत्सव की अध्यक्षता ग्राम पंचायत संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह ने की जबकि विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योत्स्ना यादव अपनी टीम के साथ आयोजन की अगुवाई की। इस अवसर पर रेवाड़ी के तहसीलदार रमन कुंडू, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र एडवोकेट निशांत यादव तथा डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, धर्मबीर बल्डोदिया व डा.प्रवीण खुराना सहित रंगकर्मी सतीश मस्तान, सुधीर यादव व मदन डागर सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए इसे गांव और समाज से जुडऩे वाली एक अनूठी पहल बताया।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण हरियाणवी सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं की जीवंत झलक रही। विशेष रूप से प्रस्तुत की गई गोबर से बनी सांझी का गोवर्धन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या डा.ज्योत्स्ना यादव ने बताया कि बच्चों और अध्यापकों ने पूरे गांव के सहयोग से उन लोक परंपराओं को मंच पर उतारा जो अब विलुप्ति की कगार पर हैं। यह पहल न केवल प्रोत्साहन योग्य है बल्कि हमारी जड़ों से जोडऩे का सशक्त प्रयास भी है। विद्यालय प्रांगण में बच्चों का उत्साह, दर्शकों की सहभागिता और अतिथियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।