
रेवाड़ी, 19 सितम्बर। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेशभर में अनेक स्वास्थ्य संस्थानों के नये भवन निर्माण को मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आज रेवाड़ी स्थित आवास पर रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न गांवों से आए पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। ये प्रतिनिधि नये भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का धन्यवाद करने पहुंचे थे।
इस अवसर पर दुबलाना, नावदी, आशियाकी गोरावास, मौतला कला, खड़गवास, बवानिया, नांगल, बुडौली, चौकी नंबर 2, अटाली और गढ़ी गांव से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को फूलमालाओं से स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।मंत्री आरती सिंह राव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और आमजन को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।