
रेवाड़ी,19 सितंबर (पवन कुमार )l 200 बैड का अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी रामगढ़ भगवानपुर का धरना प्रदर्शन आज 95 वें दिन भी जारी है। धरने की अध्यक्षता राव लाल् सिंह ने की धरना-प्रदर्शन में हर रोज अलग – अलग संगठन और अलग-अलग गांवों से पुरूष और महिलाएं शामिल हो रहे हैं तथा ग्रामीणों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। धरने में रामगढ़ भगवानपुर के अलावा तुर्कियावास, बुड़ाना, बुड़ानी, फिदेड़ी, सुनारिया, फदनी, मीरपुर, मांढैया कला, गोकलपुर, डाबड़ी,डोहकी, मुन्ढलिया,ढाकिया फदनी, बालियर खुर्द, माढैया कला, जाटी, गंगायचा जाट आदि गांवों के ग्रामीण भी भारी संख्या मे शामिल हुए। कामरेड शेर सिंह मीरपुर ने बताया है कि 20 सितंबर 2025 को गांव मीरपुर में शहीद भगत सिंह चौक पर रामगढ़ भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के समर्थन में 2 घंटे का धरना दिया जाएगा जिसमें गांव की महिलाएं, बुजुर्ग व नौजवान शामिल रहेंगे।
सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया जलयुद्ध नायक, पूर्व विधायक रेवाड़ी श्री रघु यादव, 21 सितंबर, रविवार को दोपहर 12 बजे रामगढ़ भगवानपुर के धरना स्थल पर आ रहे हैं!यह संघर्ष का बिगुल है! यह सभी के सम्मान की लड़ाई है!भारी संख्या में पहुँचकरअपनी एकता और शक्ति का परिचय दें।आओ मिलकर अपनी आवाज़ को इतनी बुलंद करें कि हर अन्याय थर्रा उठे! अनिल कुमार सरपंच प्रतिनिधि ने कहा जब तक हमारी मांग को नहीं माना जाएगा तब तक अनिश्चितकाल धरना जारी रहेगा