
रेवाड़ी, 26 सितंबर(मोनिका फोगाट)। सेवा पखवाड़ा के तहत जिला रोजगार विभाग द्वारा सोमवार, 29 सितंबर को जिला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रेवाड़ी में 29 सितंबर को प्रात: 9:30 बजे से रोजगार मेला एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटिड, रिक्को, ऑटो, इंडस्ट्रीज लिमिटिड, पुखराज हैल्थ केयर सहित 10 कम्पनियां भाग ले रही हैं। इस रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्रिक तथा दसवीं से स्नातक पास लडक़े व लड़कियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले एवं रोजगार सहायता शिविर में नौकरी का अवसर प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। प्रार्थी अपना रिज्यूम एवं आवश्यक दस्तावेज लेकर रोजगार मेले में उपस्थित हो।