
रेवाड़ी, 26 सितंबर(मोनिका फोगाट)जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रेवाड़ी कार्यालय के साउंड सिस्टम का नाकारा सामान नीलाम किया जाना है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त नाकारा सामान की नीलामी 13 अक्टूबर, 2025 को प्रात:11 बजे ओल्ड ऐज होम, मॉडल टाउन, रेवाड़ी में स्थित तकनीकी स्टोर में की जानी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता पांच हजार रूपए एडवांस जमा करवाने उपरांत उक्त सामान की बोली लगा सकते हैं। अग्रीम राशि 13 अक्टूबर से पहले जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, कमरा नंबर 307, लघु सचिवालय, रेवाड़ी में जमा करवा सकते हैं। बोलीदाता के पास खुद की फर्म का जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है।