
मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटी, एलईडी टीवी, बेबी बाइक, ओवन ओर ढेरों इनाम जीत लोगों की हुई बल्ले बल्ले,
रेवाड़ी 21 सितंबर । अग्रवाल सभा रेवाड़ी द्वारा 20 सितंबर शनिवार से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ हुड्डा ग्राउंड सेक्टर 3 में किया गया। इस समारोह की जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता एवं अग्रसेन जयंती समारोह के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर 20 सितंबर शनिवार को शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 तक दीपावली मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामकिशन गुप्ता भालखी वाले पधारे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष अग्रवाल विक्की फैशन, ने की। आति विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक सिंहल, टीकाराम सिंहल एंड कंपनी अखबार वाले तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जतिन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अटेली मंडी से पधारे। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश वंदना से किया गया।
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को समारोह स्थल पर ही रात्रि 9:30 बजे लकी ड्रा का आयोजन किया गया। नन्हें बालक शिवेन गुप्ता पुत्र साहिल गुप्ता, सुपुत्र प्रेम प्रकाश भालखी वालों के कर कमलों से लक्की ड्रा निकाले गए। प्रथम विजेता शगुन रही जिन्होंने मोटरसाइकिल जीती, द्वितीय विजेता एडवोकेट अक्षय गुप्ता रहे जिन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी जीती, तृतीय विजेता अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल रहे जिन्होंने इनाम में 55 इंच की एलइडी टीवी जीती, चौथे इनाम इलेक्ट्रिक बेबी बाइक में विकास शर्मा विजेता रहे जिन्होंने बेबी इलेक्ट्रिक बाइक जीती और पांचवें इनाम में सोनू धनखड़ रहे जिन्होंने माइक्रोवेव जीता। इसके अलावा अन्य 11 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इनाम पाने के लिए अंत तक भीड़ जुटी रही। अग्रसेन जयंती समारोह में श्री गौरी दत्त कांवेंट स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, हिंदू हाई स्कूल और जीएलएच स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। नृत्य पार्टी सोनू चक्रधारी द्वारा मनोहारी नृत्य पेश किए जिसका जनता ने भरपूर आनंद लिया। इस समारोह में आईजीयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर दिलबाग सिंह, आईजीयू की महाराजा अग्रसेन चेयर की अध्यक्ष ममता गुप्ता विशेष रूप से सम्मिलित हुई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान एडवोकेट राकेश गुप्ता, महासचिव राजीव गोयल, सहसचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जयंती समारोह के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल और सहचेयरमैन एडवोकेट मोहित गोयल व महिला विंग की प्रधान मोना गोयल ने अभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और विजेताओं को शुभकामनाएं दी। मंच का कुशल संचालन मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के कॉलेजियम सदस्य, वैश्य समाज के प्रधान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l