
रेवाड़ी, 21 सितम्बर (पवन कुमार )l सैनी महासभा हरियाणा के प्रधान धर्म सिंह सैनी ने सैनी समाज से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता से ही सैनी समाज विकास की बुलंदियों को छूएगा। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले व महाराजा शूर सैनी के सिद्धांतों पर चलकर समाज निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। धर्म सिंह सैनी आज यहां सैनी पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में सैनी सभा के पूर्व प्रधान चेतराम सैनी का सैनी महासभा हरियाणा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर, कैलाश सैनी को सैनी पब्लिक स्कूल का चेयरमैन व शशिभूषण सैनी को सैनी सभा का समन्वयक बनाए जाने तथा मनोज सैनी को सैनी महासभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सैनी महासभा हरियाणा के सचिव मा. देवी सिंह, सैनी सभा नारनौल के प्रधान बिशनलाल सैनी, सैनी सभा धारुहेड़ा के प्रधान खुशीराम सैनी, सैनी सभा नांगल चौधरी के प्रधान बलबीर सिंह सैनी, सैनी सभा रेवाड़ी के उपप्रधान रामसिंह सैनी, सह सचिव सुंदरलाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सैनी, कार्यकारिणी सदस्य सतीश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, कॉलोजियम सदस्य अजीत सैनी, भगवानदास सैनी, राजकुमार सैनी, वेदप्रकाश सैनी, रविकांत सैनी, राजू सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सुभाष चंद सैनी, ललित सैनी, मनीष सैनी, सचिन सैनी, हरिराम सैनी, अजीत सिंह सैनी, रामनिवास सैनी, प्रताप सिंह सैनी, सुरेश सैनी पार्षद, राकेश सैनी पार्षद धारुहेड़ा, हरिराम सैनी, हरीश सैनी, टेकचंद सैनी, पूर्व प्रधान अनिल सैनी समेत सैनी सभा रेवाड़ी, सैनी सभा नारनौल, सैनी सभा धारुहेड़ा व सैनी सभा नांगल चौधरी के पदाधिकारीगण तथा सैंकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सभा सचिव धर्मेंद्र सैनी एडवोकेट ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए धर्म सिंह सैनी ने कहा कि समाज को ताकत देने के लिए सैनी महासभा हरियाणा का गठन किया है। प्रदेश के 20 जिलों में संगठन बन गया है और आगामी दिनों में समूचे प्रदेश में सैनी महासभा एक मजबूत संगठन बनकर उभरेगा। सैनी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चेतराम सैनी ने कहा कि वह पिछले 25 सालों से सैनी समाज की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। नगर पार्षद, सैनी सभा के प्रधान समेत उन्हें जो भी जिम्मेवारी मिली है, उस पर वह पूरी ईमानदारी के साथ खरा उतरे हैं। आगे भी समाज की भलाई के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।
सैनी पब्लिक स्कूल नवनियुक्त चेयरमैन कैलाश सैनी ने कहा कि 2008 में सैनी सभा के तत्कालीन प्रधान चेतराम सैनी व तत्कालीन प्रबंधक शशिभूषण सैनी के साथ हमने सैनी पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी। आज यह स्कूल बारहवीं तक शिक्षा दे रहा है। उनका यह प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में सैनी सभा की यह संस्था और प्रगति करें। इस अवसर पर अपने संबोधन में शशिभूषण सैनी ने बताया कि पूरा समाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है। आगामी 20 दिसंबर को रेवाड़ी में महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ गत दिनों सैनी सभा के एकप्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने सभी साथियों से उक्त सम्मेलन की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। सैनी सभा के प्रधान मनोज सैनी ने सभा की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सैनी सभा समाजबंधुओं की भलाई के लिए काम कर रही है। संस्था द्वारा संचालित संस्थानों में कम फीस में उच्च शिक्षा दी जा रही है l