
रेवाड़ी, 21 सितंबर (पवन कुमार)। सोमवार 22, सितंबर को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक दोपहर बाद 3 बजे आयोजित होगी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट साथ लेकर बैठक में समय पर पहुंचने के निर्देश दिए