
रेवाड़ी, 03 सितम्बर (पवन कुमार)l थाना रेवाड़ीशहर के अंतर्गत आने वाली गोकल गेट पुलिस चौकी ने सिविल अस्पताल रेवाड़ी से एक नवजात शिशु के अपहरण का प्रयास करने के मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला कोटा के कमलपुरा बस्ती सिमलिया हाल आबाद गांव ढालियावास निवासी नगीता बैरवा व राजस्थान के अंटाबारा के न्यापुरा अनाज मंडी रोड बैरवा बस्ती हाल आबाद गांव ढालियावास निवासी कमेलश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जांचकर्ता ने बताया की गांव चीताडूंगरा निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी मधुबाला को डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 30 अगस्त को मधुबाला की आॅपरेशन से डिलीवरी हुई थी। उसने लड़की को जन्म दिया था। बाद में डॉक्टरों ने मधुबाला को वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जबकि नवजात बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में दाखिल कर लिया गया। बच्ची की देखभाल वह खुद कर रही थी। 1 सितंबर को शाम के समय दो औरतें वार्ड के आसपास घूम रही थीं। दोनों ने मधुबाला की बच्ची को उठा लिया। जब दोनों बच्ची को लेकर चलने लगी तो उसने पूछा कि क्या यह बच्चा तुम्हारा है। दोनों कहा कि यह बच्चा उनका है। उसने पूछा की लड़का है या लड़की, तो औरतों ने नवजात को लड़का बताया। रेणू ने कहा कि यह तो उसकी दोहती है, तो दोनों महिलाओं ने अस्पताल का कार्ड दिखाते हुए कहा कि उनका बच्चा भी यहीं एडमिट है। उसने नवजात को वहीं लिटा दिया। इसके बाद उसने नर्सिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी तो दोनों महिलाओ का अस्पताल में कोई रिकार्ड नहीं मिला। पूछताछ करने पर महिलाओं ने अपना नाम राजस्थान के सिमलिया निवासी नगीता और कमेलश बताया। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में अपहरण का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैl