
रेवाड़ी, 03 सितम्बर (पवन कुमार )l 20 जनवरी 2024 को 588,107 पॉलिसी को एक दिन में पूरा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है l यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक दिन सबसे ज्यादा पॉलिसी बिक्री कर एल आई सी ने दर्ज किया था,जिसमें रेवाड़ी जिले का विशेष योगदान रहा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में अभिकर्ता और कर्मचारियों ने मिल कर 450 पॉलिसी को पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभाई। रेवाड़ी जिला हरियाणा में पहले नंबर पर रहा और इसमें बीमा सखियों ने विशेष योगदान दिया। जिला भर्ती अधिकारी राव नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला द्वारा जीवन बीमा कार्यालय में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने कहा कि यह रिकॉर्ड मोदी जी की महत्वपूर्ण योजनाओं की सफलता का प्रतीक है।डॉ. खोला ने बताया कि इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीमा सखियों की मेहनत और समर्पण ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। 450 पॉलिसी एक दिन में पूरा अभिकर्ताओं और शाखा के कर्मचारी ने मिलकर पूरा किया है l इस आयोजन में एलआईसी के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय प्रशासानिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे l डॉ. खोला ने कहा कि जीवन बीमा योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों और बीमा सखियों की सराहना की, जिनकी मेहनत और योगदान से यह रिकॉर्ड संभव हुआ। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में रेवाड़ी जिले का नाम दर्ज होना जिले की सामाजिक उपलब्धि माना जा रहा है