
रेवाड़ी, 03 सितम्बर (पवन कुमार)l पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की।यह गश्त थाना क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने, नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।गश्त के दौरान कोसली थाना प्रभारी के साथ स्थानीय व्यक्ति व पुलिस के जवान भी उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्र के मुख्य बाज़ार, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, व्यापारियों और युवाओं से सीधी बातचीत की और पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उनके सुझाव भी लिए।
उन्होने ने इस अवसर पर कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। पुलिस जनता की मित्र है और हमारा निरंतर प्रयास है कि अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ आमजन का पुलिस पर विश्वास भी बढे।”उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। कोसली वासियों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और विश्वास किया कि इससे क्षेत्र में अपराधों में कमी आएगी और सुरक्षा का वातावरण बेहतर होगा।