
रेवाड़ी, 03 सितम्बर (पवन कुमार)l बावल रोड पर करनावास गांव की सीमा में मिंटा कट के पास हत्या करने के बाद एक युवक का शव फेंक दिया गया। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर चोटों के काफी निशान पाए गए हैं। सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मिंडा कट के पास से गुजरने वाले लोगों को झाड़ियों में शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने सीन आॅफ क्राइम टीम भी मौके पर बुला ली। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए। पहचान नहीं होने के बाद शव को अस्पताल भिजवा दिया गया। गाड़ी से फेंका गया था। आरंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या को अंजाम देने के बाद शव को चलती गाड़ी से यहां फेंका गया है। शव पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं। फिलहाल मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस हत्या मानते हुए मामले की जांच में जुट गई हैI
।