
रेवाड़ी, 17 नवंबर।(सोनिया) जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रेवाड़ी द्वारा के.एल.पी कॉलेज, रेवाड़ी में जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, सेवा और मैत्री के मूल्यों को बढ़ावा देना है।
शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों से बड़ी संख्या में काउंसलर्स और युवा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि यह शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास का मंच है और रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा समाज के प्रति समर्पण और मानवता की सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
के एल पी कॉलेज प्रबंधकारिणी के प्रधान श्री रिपुदमन गुप्ता जी ने अपने संदेश में कहा की महाविद्यालय इस प्रकार के कार्यों के द्वारा अपने छात्रों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
उद्घाटन सत्र के दौरान अपने भाषण में के एल पी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कविता गुप्ता ने युवाओं को रेड क्रॉस के सिद्धांतों — स्वास्थ्य (Health), सेवा (Service) और मैत्री (Friendship) — को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सामाजिक सेवा और नेतृत्व कौशल सीखने का अवसर प्रदान करते हैं।
शिविर में आने वाले दिनों के लिए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, मोटिवेशनल सत्र, टीम बिल्डिंग गतिविधियाँ, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
किशनलाल पब्लिक कॉलेज में वाय आर सी के काउंसलर श्री राकेश सिंघल ने कहा की इस पांच दिवसीय कैंप का मूल उद्देश्य सभी की सहभागिता से छात्रों में यूथ रेड क्रॉस के प्रति रुझान को बढ़ाना तथा जीवन में उसके मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहेगा। इस अवसर पर जिला यूथ रेड क्रॉस से श्रीमती नीतू ने युवाओं में स्क्रीन के बढ़ते नशे की समस्या तथा उसके समाधान के उपायों पर प्रकाश डाला। के एल पी कॉलेज प्रबंधकारिणी के उप प्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविन्द गुप्ता, तथा कोषाध्यक्ष उषा रुस्तगी ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर यूथ रेड क्रॉस सोसायटी रेवाड़ी से श्री प्रेमप्रकाश डी टी ओ तथा सतीश धीमान
के साथ-साथ केएलपी कॉलेज से डॉ अनुराधा दीपक, श्री प्रदीप अहलावत, डॉ ममता शर्मा तथा डॉ रामबीर जाखड़ एवं यूथ रेड क्रॉस के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा, डॉ मंजू गर्ग, डॉ संजय शर्मा एवं डॉ ऋचा शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
