थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने ऑटो चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला देवरिया के गांव मिसकर चाक हाल किरायेदार मोहल्ला ओम नगर गांव महेश्वरी निवासी सचिन उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की बिहार के जिला सारन के गांव मस्तिचक हाल किरायेदार नारायण विहार आकेड़ा धारूहेड़ा निवासी अजित महतो ने अपनी शिकायत में बताया की गत 8/9 जून की रात को उसने अपने ऑटो को अपने घर के पास गली में खड़ा किया था। जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी यूपी के जिला एटा के गांव ईशारा हाल आबाद राजस्थान के भिवाड़ी के हनुमान नगर निवासी सोमेश, राजस्थान के जिला खैरथल के गांव सतालका निवासी शक्ति व गांव आलमपुर निवासी मोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया ऑटो भी बरामद कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला देवरिया के गांव मिसकर चाक हाल किरायेदार मोहल्ला ओम नगर गांव महेश्वरी निवासी सचिन उर्फ बच्ची को भी गिरफ्तार कर लिया है
