
रेवाड़ी/ 14 नवंबर (सोनिया) |हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में भगवद्गीता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम “जीवन का मधुर संगीत है भगवद्गीता” का आयोजन 16 नवंबर, रविवार प्रातः 7:30 बजे पंजाबी धर्मशाला पर किया जा रहा है। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि एलीगेंट सिटी के निर्देशक रवि गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की गरिमा बढ़ायेंगे। आशियाना वृद्धाश्रम के अध्यक्ष दिनेश राजपाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। संस्था की ओर से नव प्रेरणा के प्रधान हरीश मलिक, वंदना हाई स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश दुरेजा, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज व H.M.V.A के जिला प्रधान रामरतन यादव का विशेष रूप से अभिनंदन किया जायेगा। उल्लेखनीय सेवा करने वाले साथियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद् डॉ बलबीर अग्रवाल, समाजसेवी राजेंद्र गेरा, महिला प्रधान निशा सीकरी, महिला संयोजक शशि जुनेजा व शिक्षाविद् मधु गुप्ता सहयोग कर रहे हैं।
