कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक मैनेजमेंट, माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज व ग्रामीणों से इंटरैक्ट कर लेंगे जानकारी
रेवाड़ी, 23 सितंबर (मानिका फोगाट)lभारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के एमबीए प्रथम वर्ष के 14 विद्यार्थियों और दो पीएचडी शोधार्थियों ने रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा से शिष्टाचार भेंट कर महत्वपूर्ण संवाद किया। विद्यार्थियों के साथ आईआईएम रोहतक के प्रोफेसर शत्रुघन यादव भी मौजूद रहे। आईआईएम रोहतक का यह ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम है, जिसमें आईआईएम के विद्यार्थी 26 सितंबर तक ट्रैफिक मैनेजमेंट, माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज और गांव के अलग-अलग लोगों से इंटरैक्ट करके उनका अध्ययन करेंगे।
डीसी अभिषेक मीणा ने आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों को जिले में चल रही प्रमुख सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों तथा आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा डीसी से प्रशासनिक चुनौतियों, नीति निर्माण, और बेहतर सेवा वितरण से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे गए, जिनका डीसी अभिषेक मीणा ने अत्यंत सहजता और पारदर्शिता से उत्तर देते हुए जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्थानीय पारिवारिक व्यवसाय का दौरा करने के लिए विभिन्न दृष्टिकोण दिए हैं ताकि उन्हें समझा जा सके कि वे कैसे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों का यह कार्यक्रम उन्हें जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को समझने, जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं की जानकारी तथा प्रशासनिक कार्यों में प्रबंधन के दृष्टिकोण को जानने में मदद करेगा। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले में चल रही गतिविधियों का अच्छे से अध्ययन करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आईआईएम रोहतक के प्रोफेसर शत्रुघन यादव ने बताया कि आईआईएम रोहतक के सभी विद्यार्थी आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर धीरज शर्मा के निर्देशन में सभी 22 जिलों में ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम के तहत भ्रमण कर रहे हैं। आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने इस संवाद को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक अनुभवी बताया। इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
————-
कैप्शन:-आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों से बातचीत करते डीसी अभिषेक मीणा।
कैप्शन:-आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों के साथ समूह चित्र करवाते डीसी अभिषेक मीणा।
————-
