
युवाओं को स्किल्स प्रतिस्पर्धाओं के लिए मिलेगा बेहतरीन मंच -डीसी
रेवाड़ी, 16 सितंबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से भारत कौशल प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर में करवाया जाना है। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या अन्य किसी भी तकनीकी संस्थान के छात्र जिनकी न्यूनतम आयु 16 वर्ष या जिसका जन्म 1 जनवरी, 2004 के बाद का हो, भाग ले सकते हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता जिला, राज्य, राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न कौशल/ट्रेडों में डिजिटल निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा सहित अन्य स्किल्स में प्रतिस्पर्धा होगी। इसके लिए प्रतिभागी 30 सितंबर तक https://www.skillindiadigital.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिला व राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के पास हरियाणा राज्य का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में मौका दिया जाएगा।
डीसी ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भारत कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये व 2 लाख रुपये इनाम राशि प्रदान की जाएगी। जबकि विश्व स्तर पर विजेताओं को 10, 7.5 और पांच लाख रुपये मिलेंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।
