एसडीएम बावल मनोज कुमार ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
रेवाड़ी, 09 सितंबर(पवन कुमार)।
पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल के हेरीटेज हॉल में जिला स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभांरभ एसडीएम बावल मनोज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डीएमएस अशोक नामवाल, डीएसएस रेनू यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बावल राजबाला उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र के मार्गदर्शन में रेवाड़ी जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 20 विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने विज्ञान को बड़े ही रोचक तरीके से विभिन्न विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया,साथ ही उन्होंने विभिन्न अध्यापकों को विज्ञान विषय में प्रयोगात्मक शिक्षण के लिए प्रेरित किया। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर से डॉ. सुमन सहायक प्रोफेसर महिला महाविद्यालय बावल राजेश कुमार गुप्ता, सहायक प्रोफेसर महिला महाविद्यालय गुरुग्राम डॉ प्रेमलता यादव ने निर्णायक मंडल के रूप में मुख्य भूमिका निभाई।
इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में राकउवि बरेली कला के हर्ष सलूजा ने प्रथम, रावमावि राजगढ़ के अरशद ने द्वितीय, रावमावि सीहा की मीनाक्षी ने तृतीय व रामॉसवमावि गढ़ी बोलनी के तनुज शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों व प्राध्यापकों ने कार्यक्रम में अपने-अपने प्रभार संभाले। गौरतलब है कि विद्यालय कक्षाओं का संचालन उपरोक्त कार्यक्रम के साथ साथ व्यवस्थित रूप से किया गया।
—————
