
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता का होगा आयोजन
रेवाड़ी, 24 सितंबर(मोनिका फोगाट)।हरियाणवी संस्कृति के सही रूप को संजोने और उसका देश दुनिया में प्रचार प्रसार करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक द्वारा राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है।डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा रोहतक के एण्डी स्टूडियो में 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेताओं के लिए इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपए और 10 सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक 2100 रूपए) दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केवल महिलाओं के लिए हो रही इस खास प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपना नाम, पता, आयु एवं आधार कार्ड की प्रति ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर, 2025 है। प्रतिभागी आवेदन भेजने हेतु ईमेल haryanalokkalasangh@gmail.com पर व मोबाईल नंबर 9812069014 पर संपर्क कर सकते हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि यह आयोजन हरियाणा की लोक परंपराओं को जीवंत रखने और महिला प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उत्सव हरियाणा की लोक परंपरा, कला और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक अनोखा प्रयास है। ‘सांझी’ हरियाणा की जीवंत लोक परंपरा है, जो हमारी संस्कृति, आस्था और रचनात्मकता की पहचान है
