
रेवाड़ी 25 सितंबर (पवन कुमार)l रेवाड़ी के नई अनाजमंडी में श्री शिव रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में दूसरे दिन रावण अत्याचार, सीता-राम जन्म से लेकर ताड़का वध तक की लीला का मंचन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि दूसरे दिन की लीला का शुभारंभ मुख्यातिथि जितिन अग्रवाल पूर्व चैयरमेन मुंसिपल कमेटी, अटेलीमंडी द्वारा रिबन काटकर किया गया। सीता जन्म व राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघन के जन्म पर खुशियां मनाई गई। रामलीला के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि रामलीला के प्रधान नवल किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में दूसरे दिन की रामलीला में रावण का अभिनय संजीव वशिष्ठ, विभिषण बीडी अग्रवाल, मंत्री नरेन्द्र रामपुरा, भरतलाल, जेपी पंडित, विनोद रामपुरा, अनिल रामपुरा, साधु मुकेश चावरिया, नवीन लेखरा, राजेश वर्मा, मेघनाद संजय सोनी, किसान डा0 श्याम बिहारी, जनक श्रीकिशन, मंत्री मनोज गुप्ता, रानी हर्श गुप्ता, गुरू राजेश वर्मा, दशरथ कपिलचन्द शर्मा, गुरू वशिश्ठ प्रकाश सैनी, मंत्री उज्जवल, एकांश, मनोज गुप्ता, पंकज ,नितिन गुप्ता, ऋंगि पंडित दपिल शास्त्री, दासी सोमेश सैनी, बाल राम विवान, लक्ष्मण आरव, ताड़का पवन डाबला, मारीच-सुबाहु अनिल रामपुरा व राजे रामपुरा, नितिन चावरिया सहित अनेक कलाकारों ने अभिनय किया।
मंच का कुशल संचालन एडवोकेट भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। लीला को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह यादव विधायक रेवाड़ी, राकेश कुमार पाल्हावासिया व नरेश मित्तल, समिति के प्रधान नवल किशोर गुप्ता, संरक्षक राधेश्याम मित्तल व सुरेश गर्ग, संरक्षक मनोज डहीना वाले, उपप्रधान अनिल गोयल, हरकेश यादव, सचिव राकेश गोयल व मंच प्रबंधक राजीव बंसल, स्टेज प्रबंधक पारस मितल, हाउंस इंचार्ज लक्ष्मी नारायण, स्टेज प्रबंधक सन्नी गोयल, हाउस इंचार्ज मुकेश कुमार, सहसचिव राजेन्द्र अर्जनीविश, स्टैज मैनेजर विनयशील गोयल, प्रेस सचिव एडवोकेट नितेश अग्रवाल व अमित शर्मा, पंडाल व्यवस्था विश्णु गुप्ता व रिशू यादव, जनरल मैनेजर जतिन अग्रवाल पूर्व चैयरमेन, सचिव रमेश गेरा, स्टेज इंचार्ज मुकेश भटटेवाला, सहसचिव छोटेलाल यादव, कोशाध्यक्ष महेन्द्र सीहा वाले व गिरिश सिंघला, सहकोशाध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल व शिवचरण गुप्ता, रिहर्सल इंचार्ज संजय अग्रवाल, पंडाल व्यवस्था विजय गर्ग, जगदीश सिराधना, संदीप यादव, हितेश गुप्ता व पारस गेरा का सहयोग रहा। डा0 आत्म प्रकाश, दिनेश कुमार गोयल डिन्को मोटर्स, सीए अनिल अग्रवाल, राहुल यादव का विशेश सहयोग रहा।
इस अवसर पर हरिराम सैनी जयराम स्वीट्स, मीरा गोयल, अर्चना गोयल, अंकित गुप्ता, उषा मंगल, भावना मंगल, संतोष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।