रेवाड़ी, 23 सितंबर (मानिका फोगाट)l केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को रेवाड़ी जिले के गांव रामपुरा में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) आपूर्ति का शुभारंभ किया गया। इसके इलावा केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न स्कीमों से बनी गलियों, ओपन जीम, शहीद राव तुलाराम पार्क के सौंदर्य कारण, पार्क में हाल का भी उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आईजीएल की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ, सुरक्षित और सतत ऊर्जा स्रोत उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएनजी की आपूर्ति से गांव की महिलाओं को खाना पकाने में अधिक सुविधा मिलेगी और पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में आईजीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर इस अवसर पर हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य एवं आयुष एवं चिकित्सा मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, रेवाड़ी के जीए हेड अंशुमान सिंह सहित गांव के सरपंच नरेश यादव नरू ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर गुरुग्राम मेयर इंद्रजीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला पार्षद रेखा, जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव टीट, जीतू चेयरमैन, महामंत्री प्रदीप ठेकेदार, सरपंच हेमंत नंगली गोधा, मोनू पीथडावास, डॉक्टर अरविंद यादव, यशु प्रधान सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
———-