
रेवाड़ी, 14 सितम्बर (पवन कुमार )l कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा नें आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर कहा,’बीजेपी करती है दोहरी राजनीति, पहलगाम हमले में मारे गए शहीदों के परिवार भी कर रहे हैं मैच न खेलने की मांग l
बीसीसीआई को चला रहे हैं गृह मंत्री के साहबजादे, कर रहे हैं मनमर्जी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का एआई वीडियो द्वारा अपमान करने के सवाल पर उन्होंने कहा,’सार्वजनिक जीवन में नहीं होना चाहिए ऐसा,किसी की भी माँ का नहीं होना चाहिए अपमान लेकिन भाजपा ने ही शुरू किया था, नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को क्या कुछ नहीं कहा l प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रतिपक्ष नेता बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा,’प्रदेश अध्यक्ष की तो कह नहीं सकती कब बनेगा पर नेता प्रतिपक्ष बनाने का एमएलए कर चुके हैं प्रस्ताव पारित l कांग्रेस हाई कमान जल्द तय करेगा नेता प्रतिपक्ष l उन्होंने आगे कहा कि भाजपा भी नहीं चुन सकी अपना राष्ट्रीय l संगठन में सभी वर्गों को देंगे मौका l उन्होंने कहा,कांग्रेस का जिला अध्यक्ष कांग्रेस को नई दिशा देगा I उनका कहना है कि 11 वर्षों से भाजपा की कार गुजारी जनता देख रही है l संसद को चलाने में सरकार की नहीं है l उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई है, और कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और सरकार नाकाम साबित हो रही है I कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष (शहरी ) प्रवीण चौधरी के रवि दास मंदिर में आयोजित शपथ समारोह को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी l इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ एमएल रंगा, पूर्व विधायक चिरंजीव राव, नीलम भगवाड़ीया, भारत सिंह हरचंदपुर, पूरन सिंह हरचंदपुर, साधुराम, सहित अनेक गन्यमान्य लोग मौजूद रहेl