रेवाड़ी, 04 सितंबर(पवन कुमार)।
हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों के निदान का केंद्र बिंदु बन रहे हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो और कोई भी मामला लंबित न रहे।
डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए लोगों को संतोषजनक जवाब दे रहे थे। डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आए नागरिकों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिसमें जल आपूर्ति, पहचान पत्र में नाम दर्ज, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं सामने आई, जिनको डीसी ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया।
समाधान शिविर में सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय के पास पार्क पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने एचएसवीपी के अधिकारियों को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। गांव ठोठवाल में बीपीएल कॉलोनी की मेन वायर पर गिरे हुए पेड़ को हटवाने के लिए डीसी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव नैचाना से बावल रोड़ पर सडक़ों में बने गड्डïों की मरम्मत करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। गोकलगढ़ में बरसात के पानी भराव की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को पानी निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिए। गांव गोकलगढ़ में बाईपास की ग्रीन बेल्ट पर हो रहे कब्जे पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। शहर के लक्ष्मीनगर में पीने के पानी की शिकायत पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच करते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ न करते हुए सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेवारी से कार्य करें।
डीसी ने समाधान शिविर में सभी पटवारियों को गांव-गांव जाकर नंबरदार व सरपंचों को खराब हुई फसल की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके।
इस अवसर पर एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।