

रेवाड़ी/ 13 नवंबर (सोनिया) :- बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेवाड़ी पुलिस ने 3 नवंबर से 10 नवंबर तक “सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी” के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेवाड़ी पुलिस की विभिन्न टीमों ने जिला रेवाड़ी में चल रही कुल 247 स्कूल बसों की सुरक्षा मापदंडों के अनुसार जांच की। पुलिस ने बसों में फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइवर के सत्यापित दस्तावेज जैसी आवश्यक शर्तों की गहन जांच की।
जांच के दौरान 44 बसों में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया जिन पर मौके पर चालान की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई डीएसपी ट्रैफिक श्री पवन कुमार नेतृत्व में एसएचओ ट्रैफिक निरीक्षक ताराचंद तथा सभी थाना प्रभारियों द्वारा की गई, जिन्होंने अपनी टीमों के साथ मिलकर विभिन्न स्कूल रूट्स पर लगातार निगरानी रखी।
एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्कूल बस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम समय-समय पर ऐसे निरीक्षण जारी रखेंगे ताकि स्कूल प्रबंधन व चालक सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
रेवाड़ी पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों में सभी सुरक्षा मानकों की पालन करें ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित और निश्चिंत रहे।
