
रेवाड़ी, 21 सितम्बर (पवन कुमार )l 200 बेड का अस्पताल रामगढ़-भगवानपुर में बनाने को लेकर 90 से भी ज्यादा दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को आशीर्वाद देने के लिए जल नायक रघु यादव धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे तन-मन-धन से रामगढ़ -भगवानपुर के लोगों के साथ हूं l उन्होंने कहा कि रामपुरा हाउस का काम जनता को गुमराह कर, लोगों की भावनाओं से खेलना है I उन्होंने कहां कि राव तुलाराम के बाद युधिष्ठिर गद्दी पर बैठा, उसके बाद राव बलबीर, फिर राव वीरेंद्र गोद पर आते रहे और सत्ता में बने रहने के लिए जनता से यह लोग धोखा और वादा खिलाफ़ी भी करने में भी जरा सा संकोच नहीं करते