
रेवाड़ी, 16 सितम्बर (पवन कुमार)l आज विश्व हिन्दू परिषद् की मासिक जिला बैठक, बाबा भूरानन्द जी की बगीची, कालाका रोड रेवाड़ी पर संपन्न हुई। जो बाबा विजेन्द्रपुरी के सान्निध्य में सम्पन्न हुई, और समापन भी बाबा पुरी के आशीर्वाद के द्वारा ही हुआ। इस बैठक कीअध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी ने की, और मंच संचालन जिला मंत्री परमेश कुमार ने किया। बैठक में आगामी एक महीने के दौरान होने कार्यक्रमों की योजना बनी, और जिम्मेदारियां निश्चित की गई। जिला सहमंत्री मनोज कुमार ने रामायण परीक्षा का विवरण प्रस्तुत किया कि, बच्चों में अच्छे संस्कार डालने हेतु, उनको श्री राम जी सम्बंधित पात्रों और उनके चरित्र से अवगत कराया जाना चाहिए, यह कार्यक्रम प्रान्त स्तर पर आयोजित होगा, जो 07 अक्टूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती के अवसर पर होगा, इस हेतु अधिक से अधिक छात्रों से सम्पर्क करके रामायण परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला मंत्री परमेश कुमार ने संगठन की योजना के अनुसार परिषद् की विचारधारा से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने के लिए, जिले के ग्यारह प्रखंडों में विभिन्न अनुभवी व्यक्तियों को, विस्तारक के रूप में जिम्मेदारियां दी। विभाग मंत्री राजकुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, और सभी विषयों विस्तार से बताया। इस बैठक प्रान्त टोली सदस्य उपासना गुप्ता, रामप्रसाद करनावास, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका रुचि जोशी, जिले संयोजिका किरण पोसवाल, नगर संयोजिका एडवोकेट मोनिका यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, पवन भारद्वाज, बजरंग दल जिला सह संयोजक शिव कुमार चांदनवास, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंहल, उपाध्यक्ष शिवकुमार, मोहित गोयल, प्रचार प्रसार प्रमुख श्यामसुंदर, धारूहेड़ा प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र यादव सहित विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे