
रेवाड़ी, 19 सितम्बर(पवन कुमार )l पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा प्रभारी पीएसआई संजय ने “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत बुधवार को धारूहेड़ा स्थित टोयोटा बॉस्को कंपनी के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर युवा प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध व यातायात नियमों बारे जागरूक किया। कार्यक्रम में धारूहेड़ा टीएपी इंचार्ज एसआई सुरेश कुमार भी मोजूद रहे।
इस अवसर पर थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा प्रभारी पीएसआई संजय ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़–चढ़ कर भाग लेने के लिए युवा प्रतिभागियों को जागरूक किया और नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी आपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलो के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बने, क्योंकि आजकल नौजवान पीढ़ी नशे की लत में पड़ती जा रही है, जो की आने वाले समय में बहुत ही घातक सिद्ध हो सकती है। यही नहीं इससे न जाने कितने घरों के चिराग बुझ जाते हैं। जिसे रोकने ले लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा। ऐसे में युवाओं को भी चाहिए कि वह नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शिक्षा व खेलो से नाता जोड़े। तथा स्वयं भी नशे से दूर रहे और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें।
पीएसआई संजय ने युवा प्रतिभागियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता से साइबर क्राइम की रोकथाम संभव है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं अथवा अपने संबंधित थाना में अपनी शिकायत दें।
कार्यक्रम में धारूहेड़ा टीएपी इंचार्ज एसआई सुरेश कुमार ने युवा प्रतिभागियों से कहा की ट्रैफिक नियमों को अपनी रोजाना की जिंदगी में अपनाना बहुत जरूरी है और इसको नजरअंदाज करने से हमारे जीवन में बहुत से सडक हादसे हो सकते हैं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहने, घर से निकलते समय वाहन के पूरे कागजात जरूर चेक करें, लेट होने की बजाए समय से पहले चले। हमें दोपहिया वाहन की तरह ही गाड़ी चलाने से पहले सीट बेल्ट जरुर बांधनी चाहिए। सभी को सड़क पर सही साइड पर चलना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने ना दे अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा रास्ते में कोई गलती हो जाने पर पुलिस का सहयोग करे। पुलिस को देख कर घबराएं व भागे नहीं।
