रेवाड़ी,07/05/2025 रेवाड़ी,चौकी सेक्टर-3 रेवाड़ी पुलिस महिला को झांसा देकर जेवरात ठगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उतराखंड के जिला उधमसिंह नगर गांव ठंडा नाला गुलरभोज निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की गत वर्ष 6 मार्च को सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह दोपहर के समय सेक्टर की मार्केट में जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान एक लड़के ने उसके पास आकर डा. शीतल वर्मा का पता पूछा। उसने जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद उसका एक और साथी वहां आ गया। दोनों ने उसे बातों में उलझाकर उसकी चार सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी कानों के टॉप्स व दो सोने की अंगूठियां निकलवा ली। इसके अलावा उसका मोबाइल फोन व पर्स से नकदी भी ले गए। इसके बाद दोनों आरोपी दो बाइकों पर आए दो अन्य युवकों के साथ बैठकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी मोहम्मद शहजाद व खुर्शीद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मोहम्मद शहजाद के कब्जे से 2500 व खुर्शीद के कब्जे से 2 हजार रुपये बरामद किए थे। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर गांव ठंडा नाला गूलरभोज निवासी मोहम्मद जाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
…………………..