

नई दिल्ली: जिनके खुद के घर शीशे के हो, वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते…!! टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये कहते हुए कुछ पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों पर हमला बोला है. गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से साफ समझा जा सकता था कि उनके निशाने पर मुंबई के दो पूर्व भारतीय कप्तान थे, जो गौतम के क्रिकेटिंग डेज से ही उनकी आलोचना करते रहे हैं. गंभीर ने इन दो पूर्व दिग्गजों पर भारतीय क्रिकेट को अपनी ‘निजी जागीर’ समझने का आरोप लगाया है.