कुतुबपुर वार्ड नंबर 24 में नारनौल फ्लाई ओवर से लगती साइड रोड से सटी नालियों में भरी गंदगी,
गन्दा झाग युक़्त पानी पीने पर विवश है नजदीक रह रहे कुतुबपुर वासी
अभी तक फ्लाई ओवर से लगते कुतुबपुर में सीवर लाइन डालने को लेकर नहीं निकला समाधान
रेवाड़ी, 03 जून I रेवाड़ी नगर परिषद् के अधीन वार्ड नंबर 24 के नारनौल-रेवाड़ी फ्लाई ओवर से लगते कुतुबपुर में गंदे घरों में गंदे पानी कि सप्लाई और दुकानों से लगती रुकी हुई नालिययों के कारण यहां के लोग नरकीय जीवन जीने पर विवश है I इसी नाली में कई जगह से पानी की पाइप लाइन लीक है जिससे अकसर झाग युक़्त सीवर का पानी फिर से वापिस घरों में आ जाता है और उसी पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे है, पर प्रशासन द्वारा खासकर पुल के नीचे इस रास्ते को अक्सर नज़र अंदाज करता आया है,पुल के नीचे न तो सीवर लाइन डली है और कई जगह से पीने के पानी की पाइप लाइन टूटी है जिससे यहां के लोगों का जीवन नर्कमय हो गया है, यहां के लोग अगर गुहार भी लगाए तो किस से लगाए, अंधेर नगरी और चौपट राजा, कानों पर जूँ तक न रेंगने देती भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद् पहले ही इस क्षेत्र को शायद ब्लैक लिस्टेड कर दिया है और यहां सफाई तो होने का सवाल ही पैदा नहीं होता, नगरपरिषद् के सफाई कर्मचारी अपनी खाना पूर्ति कर चले जाते है, जिन्हें तुरंत प्रभाव से बदला जाये I कुतुबपुर फ्लाईओवर के नीचे रह रहे निवासी भगवत दयाल जाजोरिया ने बताया कि दो दिन पूर्व पीने के पानी के नलों में झाग युक़्त पानी आया, जिसे पीना तो दूर उससे कपड़े धोना भी मुश्किल, यह झागयुक्त पानी मानों बीमारी को नौता दे रहा हो,जब इसझाग युक़्त पानी की जानकारी लाइन मैन हंसराज को दी तो उसने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गन्दा पानी आ रहा है तो वह क्या करे I इससे तो यह साफ जाहीर होता है जनस्वास्थ्य विभाग लोगों के प्रति कितना लापरवाह है I क़ुतुबपुर के वार्ड नंबर 24 के अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे यह एक मात्र यह ऐसा क्षेत्र है, जो नगर परिषद, जनस्वास्थ विभाग, पी डब्लू डी, स्टेट हाईवे अथॉरिटी की आपसी तालमेल न होने के कारण रेवाड़ी का ब्लैक लिस्टेड हॉट स्पॉट क्षेत्र बन गया, जिसको लेकर पार्षद मौ न है, ठेकेदार मौन है, जो एक पुरानी फ़िल्म नीचा नगर की याद दिलाता है I इसी तरह अभाओं से ग्रस्त क्षेत्र को छोड़ दिया गया नरकीय जीवन जीने के लिए I औरों की तरह रेवाड़ी को इंदौर मॉडल बनाने में लगे विधायक भी इस मामले में मौन है , रेवाड़ी का सबसे लापरवाह और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करता जनस्वास्थ विभाग और भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद ने मानों आँखों पर पट्टी बांध ली हो, पुल से लगते इस रास्ते पर सीवर लाइन डालने को लेकर रेवाड़ी विधायक को स्वयं लिखित रूप में शिकायत देने के साथ-साथ यहां पर सीवर लाइन की मांग की है,रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने आगे जनस्वास्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता को भेज दिया था, शायद उन तक पहुंचा भी नहीं होगा की उनका तबदला हो गया और फिर बात आई गई हो गई I रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव अपनी तरफ से सीवर लाइन डालना चाहते है, पर उनकी बात को अधिकारी सुनते ही नहीं है I रेवाड़ी विधायक कुछ चापलूसों और गुमराह करने वालों के दम पर रेवाड़ी को इंदौर बनाने का सपना देख रहे,जो आतंकवादियों को 72 हुर मिलने जैसा है I कुल मिलाकर यह देखा जा सकता है कि कुतुबपुर का यह ब्लैक स्पॉट क्षेत्र सफ़ेद कपड़े पर ब्लैक स्पॉट कि तरह साफ नज़र आएगा I एक बार फिर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव से मांग की है कि नगर परिषद्, जनस्वास्थ को खींच कर ले और नारनौल पुल के नीचे फैली गंदगी को साफ कराने, इस कुतुबपुर के इस क्षेत्र में पीने के पानी कि नई लाइन डलवाये और इससे पहले नारनौल फ़लाई से लगती सीवर लाइन डाले और उसके बाद इस साइड रोड़ का निर्माण कराये I
पवन कुमार
एसएसपी टाइम्स
फ़ोन: 8168465934
9355176953