

5 मई 2025 की सुबह. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की मिसाइलें काल बनकर बरसने लगीं. यह पहलगाम हमले का जवाब था. 22 अप्रैल को 26 बेकसूर मारे गए थे. हमारी जवाबी कार्रवाई के बाद इजराइल के राजदूत रुवेन अजार ने भारत के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, “इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकियों को पता होना चाहिए कि उनके जघन्य अपराधों से छुपने की जगह नहीं है.” यह बयान 50 साल पुरानी दोस्ती की याद दिलाता है. 1971 के युद्ध में इजराइल की गोल्डा मायर ने भारत की मदद की थी. यह दोस्ती अब और मजबूत हो गई है.