रेवाड़ी, 13 मई l परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला l आजकल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कार्यशाला के माध्यम से फैमिली आईडी की उपयोगिता सिखा रहे है । आज मॉडल संस्कृति स्कूल ततारपुर इस्तमुरार गांव में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को फैमिली आईडी स्वयं बनाना, गलतियां हो गई तो उनको स्वयं ठीक करना, नया व्यक्ति जोड़ना, मृत्यु होने पर व्यक्ति का नाम हटाना जैसे कार्य सिखाएं।
डॉ. खोला ने साइकिल योजना, स्कूटी योजना तथा छात्रवृति जैसी योजनाओं के लिए फॉर्म अप्लाई करना सिखाया।उन्होंने कहा कि हमारे देश में यूपीएसी जैसी प्रतियोगिताओं में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की आधे से ज्यादा संख्या होती है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के अभाव के कारण भी बच्चे ज्यादा सफल रहते है।
खोला के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी चाहते है कि विद्यार्थियों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ मिले ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो इसलिए कोशिश करेंगे कि बच्चों को फैमिली आई डी का क्रियान्वयन ठीक से सिखाया जाए।उन्होंने बताया कि सभी ग्राम स्तर पर तथा शहरों में वार्ड स्तर पर सीपीएलओ नियुक्त किए है उनसे संपर्क करके जन्म तिथि, व्यवसाय तथा अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी आसानी से ली जा सकती है।
कार्यशाला में प्रिंसिपल विनोद मेहता, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, नीता रानी, निधि, पुष्पा रानी, रचना यादव, राजेश कुमार, रवि कांत, संजय यादव, सरिता यादव, सुषमा यादव, स्वाति समेत सभी अध्यापकगण तथा सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।