
तिजारा,12 निवासी लपाला को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी विक्रम सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसने सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा है जो आंधाका रोड पर जैरोली की नदी में खडा है। जिसके पास अवैध हथियार है। मुखबीर सूचना पर आंधाका रोड पर जैरोली की नदी पर पहुंचा जहाँ पर मुखबीर खास से बताये हुलिये का एक व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया जिसको हमराही जाप्ते की मदद से पकडा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता सायम उर्फ सैयम पुत्र रूजदार बताया । जो कि थाने का आदतन अपराधी है। जिसकी तलाशी ली गई तो लोवर की दांयी आट से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस मिला। जिसको मय अवैध देशी कट्टा मय 1 जिन्दा कारतुस के दस्तयाब किया पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी गो तस्करी, मारपीट आर्म एक्ट के मामले दर्ज हैं।