
अटेली, 12 मई I आज अटेली मंडी में महिला कालेज के नजदीक ओरियन कंप्यूटर में रोजगार मेला लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में बेरोगार शामिल हुए I यह रोजगार मेला एसएसपी ग्लोबल जॉब्स और ओरियन कंप्यूटर के सयुंक्त तत्वाधान में लगाया गया I इस रोजगार मेले में पूर्व बाल कल्याण अधिकारी प्रेम यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए I श्री प्रेम यादव ने कहा कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों में न केवल रुचि रखते है, बल्कि वह बढ़-चढ़ भाग भी लेते रहे है, उन्होंने युवाओं को हमेशा करियर के प्रति जागरूक किया है I इस रोजगार मेले में कंपनी प्रतिनिधि मुकेश यादव, श्रीमती जगवंती राव,योगेंद्र सिंह, ललित सिन्हा,धीरज गुप्ता, यादराम शर्मा, उदयभान सैनी,आर के चौहान, शामिल हुए I एसएसपी ग्लोबल जॉब्स कि तरफ से पवन कुमार, मोनिका फोगाट, रचना दुआ, दीपाली यादव ने रोजगार मेले को संभाला I पवन कुमार ने बताया कि यह जॉब्स कंसल्टेंसी पिछले 28 सालों से रोजगार के क्षेत्र में आगे है और 15 सालों से रोजगार मेले का आयोजन करते आये है I