
तिजारा 12,मई,(महावीर)। विधायक बालकनाथ ने विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई की जनसुनवाई में नर्सिंग पदो पर भर्तियों के लिए युवाओं ने प्रार्थी ने आवेदन दिए , जलालपूर ग्राम वासियों ने जलालपुर में नया जीएसएम खुलवाने पर आभार ज्ञापित किया वही ,गोल बाग गाव को ग्राम पंचायत बनाये जाने पर ग्रामीण ने आभार जताया , जनसुनवाई के दौरान गांव के जनप्रतिनिधि ने सरकारी रास्तों पर अतिक्रमण हटवाने, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के समाधान की बात कही । अम्बेडकर विकास मंच के पदाधिकारियों ने अम्बेडकर भवन ,श्रीराम वाटिका को गोद लेने की मांग रखी ।
उधर
कस्बे के वार्ड नंबर 2 कृष्णा 2 वर्ष से चली.आरही खारा पीने पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी में नहीं हुआ अब तक खारे पानी का निदान नही हुआ है । कई बार शिकायत देते हैं, जबकि विधायक ने वार्ड की समस्या को लेकर पत्र क्रमांक 88 दिनांक 15 जनवरी 2024 को सहायक अभियंता तिजारा को शीघ्र समस्या का समाधान करने के लिए पत्र भी प्रेषित किया था। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने भी समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया था । लेकिन वार्ड वासी आज तक भी खारे पानी पीने के लिए मजबूर हैं। विधायक ने जलदाय विभाग को सख्त निर्देश देते हुए समाधान करने की बात कही ।वही जनसुनवाई में आए मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में तहसीलदार कृष्ण यादव प्रधान जय प्रकाश यादव अध्यक्ष कपिल गुप्ता ,, अजय पाल यादव ,विक्रम यादव, कवर सिंह, कमल पार्षद, वीरेंद्र सैनी, रवीन्द्र , सुरेश जाटव , एडवोकेट वीरेंद्र सैनी, एडवोकेट अजय सोनी, सतपाल प्रजापत, पार्षद अनिल बंसल , रविंदर पार्षद, एडवोकेट विवेक शर्मा,सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।