12 मई को अटेली में लगेगा रोजगार मेला

atali
Spread the love

अटेली, 10 मई l अटेली बावल, धारूहेड़ा कि अनेक कम्पनीयों कि आपूर्ति के लिए दसवीं बारहवीं, आई टी आई और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास बच्चों के लिए 12 मई को सुबह 10:00 से 2:00 बजें तक अटेली के सरकारी महिला कॉलेज के नजदीक ओरियन कंप्यूटर सेंटर में रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जिसमें पूर्व बाल कल्याण अधिकारी प्रेम यादव मुख्य अथिति होंगे I यह रोजगार मेला एस एस पी ग्लोबल जॉब्स द्वारा लगाया जायेगा जिसमें बावल और आज पास के उद्योगों के प्रीति निधियों के शामिल होने कि सम्भावना है I इस रोजगार मेले के संचालक पवन कुमार ने बताया कि वे अनेक रोजगार मेले लगा चुके है और हमेशा इसके सकारात्मक परिणाम आये है I ओरियन कंप्यूटर के डायरेक्टर प्रेम यादव ने बताया कि वह भी हमेशा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करते आये है और युवाओं के विकास के लिए सदा आगे रहे है I